सतना: फर्नीचर दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

सतना रीवा रोड स्थित फर्नीचर दुकान में बीती रात आग लगने से लाखो का नुकसान हो गया.;

Update: 2022-02-21 12:23 GMT

सतना: शहर के सतना रीवा रोड स्थित फर्नीचर दुकान में बीती रात घटित आगजनी की घटना में लाखों रूपए का फर्नीचर जल कर खाक हो गया। मौके पर पहुंचे तीन दमकल वाहन और चार टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया गया है कि आगजनी के कारण दुकान में रखा लकड़ी का फर्नीचर सहित दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

दूसरे मंजिल में लगी आग

बताते हैं तीन मिंंजला फर्नीचर की इस दुकान के दूसरी मंजिल में आगजनी की घटना हुई थी। रात करीब 8 बजे दूसरी मिंंजल से धुआ निकलते देख स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस और दमकल वाहन को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आवागन रहा बाधित

सतना रीवा मुख्य मार्ग स्थित फर्नीचर दुकान में आगजनी के कारण आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया। बताते हैं कि आगजनी के कारण तकरीबन दो घंटे तक मुख्य मार्ग में आवागमन ठप्प रहा। इस दौरान सड़क के दानों तरफ वाहनां के पहिए थमे रहे।

Tags:    

Similar News