सतना : चबूतरे में बेहोशी की हालत में मिले युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, किया हंगामा
जिले के रामनगर थाना अंर्तगत थानेश्वर मंदिर के चबूतरे पर एक युवक बेहोशी की हालत में मिला। सूचना पाकर पुलिस युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गइ। जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।;
सतना (Satna News) : जिले के रामनगर थाना अंर्तगत थानेश्वर मंदिर के चबूतरे पर एक युवक बेहोशी की हालत में मिला। सूचना पाकर पुलिस युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गइ। जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।पीएम के लिए युवक का शव अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया गया और परिजनों की तलाश में जुट गये। लेकिन दूसरे दिन परिजन पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।
पुलिस को सबसे पहले मिली थी जानकारी
रामनगर थान अंर्तगत थानेश्वर मंदिर के चबूतरे में शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे बिजौरा निवासी फूलचंद्र पटेल उम्र 25 वर्ष को बेहोशी की हालत में देखा गया। जिसकी सूचना पुलिस को मिली और वह युवक को लेकर अस्पताल पहुंची जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित का दिया। वही युवक के बारे में पता लगाने मे जुटी पुलिस ने उसके परिजनो ंको सूचित किया।
परिजन करने लगे हंगामा
जानकारी के अनुसार युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे। परिजनो का कहना था कि अभय पटेल ने बताया कि फूलचंद के साथ रात साढ़े 11 बजे दो व्यक्तियों ने मारपीट की है। मारपीट करने वाला व्यक्तिं डांगरी पहने हुए था। उसका इसार पुलिस की ओर था। इस पर नाराज परिजन एफआइआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग करते हुए हंगाम खडा कर दिया।
मृतक के परिजन रामनगर थाना में पदस्थ आरक्षक संतोष पटेल पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। परिजन आरक्षक पर मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को थाने से हटाकर पुलिस लाइन बुला लिया है
मौके पर पहुचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व प्रशासन
हंगामे की पर पुलिस के साथ ही प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये। वहीं जब शनिवार की शाम करीब 4 बजे तक मामला शांत नही हुआ तो पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह रामनगर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार और हंगामा कर रहे लोगों को समझाते हुए निष्पक्ष कार्यवाही होने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मामला शांत हुआ।
जांच करने बनाई टीम
हत्या या आत्महत्या के मामले की जांच के लिए एसपी ने जांच टीम बनाई है। वही युवक के पीएम के लिए भी डाक्टरो की टीम बनाई गई है। डाक्टरों की पीएम टीम में बीएमओ डॉ. आलोक अवधिया, डॉ विनय कुमार रवि, डॉ. अमित पटेल समेत अमरपाटन स्वास्थ्य केन्द्र के दो डॉक्टरों को शामिल किया गया हैं।
वहीं मामले की जांच के लिए पुलिस ने मृतक युवक से मारपीट के चश्मदीद गवाह अभय पटेल का बयान स्वयं एसडीएम राजेश मेहता ने दर्ज किया। ताकि जांच में उसकी भूमिका बनी रहे। पुलिस जांच टीम में रामनगर थाना की पुलिस नहीं होगी। इसमें एसडीओपी मैहर हिमाली सोनी, कोतवाली मैहर व थाना बदेरा के प्रभारी होंगे। साइबर सेल प्रभारी और उनकी टीम भी जांच दल में शामिल है।