Satna accident news : नेशनल हाईवे में खड़े ट्रक से टकराया पेट्रोल टैंकर, चालक की मौत, घायलो को अस्पताल ले गई पुलिस

नेशनल हाईवे में खड़े ट्रक से पेट्रोल टैंकर टकरा गया। इस घटना में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।;

Update: 2021-08-17 11:13 GMT

सतना। जिले से निकलने वाली नेशनल हाईवें 30 अमरपाटन थाना अंतर्गत अहिरगांव के पास सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टैकर टकरा गया। जिससे टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में कई लोग घायल हुये है। उन्हे ईलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है।

वाहन के उड़े परखच्चे

मुख्य मार्ग में ट्रक और टैंकर की आमने-सामने जोरदार टक्कर लगने के कारण वाहनों के परखच्चे उड़ गये। दोनों ही वाहनों के सामने का हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। सूचना पर पहुची पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।

बड़ा हादसा टला

जिस ट्रक से टैंकर टकराया है। वह पेट्रोल टैंकर है। गनीमत रही की उसमें आग नही लगी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वही दुर्घटना के बाद भगदड़ की स्थित निर्मित हो गई। लोगो में भय व्याप्त हो गया कि पेट्रोल टैंकर में आग लग सकती है। जिसके चलते आस पास के लोग इधर-उधर भाग खड़े हुये।

Tags:    

Similar News