SATNA: बिरसिंहपुर में 6 नए पॉजिटिव केस,सरकारी अस्पताल का ड्रेसर भी संक्रमित
SATNA: मझगवां ब्लॉक के बिरसिंहपुर के एक ही वार्ड में फिर 6 नए कोरोना पेशेंट मिलने की पुष्टि हुई है। इनमे एक बिरसिंहपुर के सरकारी अस्पताल का ड्रेसर भी शामिल है। इन नए कोरोना मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना
संक्रमितों की संख्या 195 और एक्टिव केसों का आंकड़ा 74 हो गया है। जिले में सबसे अधिक 29 एक्टिव केस मझगवां ब्लॉक में और उसमे भी सर्वाधिक केस बिरसिंहपुर में पाए गए हैं।
सरकारी अस्पताल का ड्रेसर भी covid 19 पॉजिटिव ,हुई थी संक्रमित की जांच
सोमवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में 6 नए कोरोना पेशेंट बिरसिंहपुर के कंटेन्मेंट एरिया में मिलने की पुष्टि हुई है। इन नए मिले संक्रमित लोगों में बिरसिंहपुर के सरकारी अस्पताल में पदस्थ ड्रेसर भी शामिल है।
ड्रेसर में कोरोना वायरस का संक्रमण बिरसिंहपुर के अग्रवाल परिवार के उस सदस्य के जरिये पहुंचा है जिसे जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया गया कि बिरसिंहपुर से जबलपुर ले जाये जाने के पहले ड्रेसर ने अस्पताल में डॉक्टर के निर्देश और निगरानी में उसकी जांच की थी।
अग्रवाल के बिरसिंहपुर में पॉजिटिव निकलने के बाद ड्रेसर को होम क्वारन्टीन कर दिया गया था। बताया यह भी गया कि उसमे कोरोना के लक्षण नही नजर आ रहे लेकिन उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।[रीवा से विपिन तिवारी की रिपोर्ट]