रीवा लोकायुक्त ने सतना के पटवारी को किया ट्रेप, 5000 रूपये की ले रहा था रिश्वत

Satna News: 5000 रूपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी किया गया ट्रेप

Update: 2021-11-19 09:43 GMT

सतना (Satna) 5000 रूपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी ट्रेप किया गया है। यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त की टीम (Rewa Lokayukta Team) ने सतना जिले (Satna) के मैहर तहसील (Maihar Tehsil) अंतर्गत अमदरा वृत के भरौली हल्का पटवारी के खिलाफ की है। बताया जा रहा है कि भरोली का पटवारी आरोपी दिलीप सिंह परस्ते जमीन का नामांतरण व बंटवारे की ​ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में शिकायत कर्त्ता से रूपये मांगे थे, रूपए न देने पर पटवारी ऋण पुस्तिका बनाने में आना-कानी कर रहा था।

मैहर स्थित घर में ले रहा था रूपए

पटवारी से परेशान होकर शिकायत कर्त्ता पवन पांडे ने लोकायुक्त एसपी रीवा (SP Rewa) के पास कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया था। शुक्रवार की सुबह मैहर स्थित आवास में 5 हजार रुपए लेते हुए पटवारी रंगेहाथ पकड़ लिया गया है। लोकायुक्त की टीम पटवारी को लेकर मैहर विश्राम गृह पहुंची है। जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कार्रवाई से मच गई खलबली

रिश्वत के खिलाफ मैहर में हुई कार्रवाई के चलते न सिर्फ पटवारियों में बल्कि आरोपी के घर पहुची लोकायुक्त पुलिस को देखकर लोगो में खलबली मच गई। हर कोई इस कार्रवाई का लेकर जानकारी लेने में लगा रहा। वही मौके पर लोगों की भीड़ को देखते हुए लोकायुक्त की टीम पटवारी को मैहर विश्राम ग्रह ले गई थी। शिकायत के बाद एसपी श्री घाकड़ के निर्देश में डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में कार्रवाई करने के लिए टीम बनाई गई थी। इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सहित 15 सदस्यीय दल ने आरोपी के घर में दबिश देकर रिश्वत की रकम के साथ रंगेहाथ पकड़ा लिया।

Tags:    

Similar News