एमपी के सतना में चूहों से फैलने वाली बीमारी का कहर, 31 में सक्रमण की पुष्टि, सामने आ चुके 74 मामले

Satna MP News: चूहों और पिस्सुओं से होने वाली बीमा स्क्रब टाइफस का कहर सतना में जारी है। जिले में बीमारी की आमद से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

Update: 2022-11-13 08:51 GMT

Satna MP News: चूहों और पिस्सुओं से होने वाली बीमारी स्क्रब टाइफस का कहर सतना में जारी है। जिले में बीमारी की आमद से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। गौरतलब है कि स्क्रब टाइफस के 31 और नए केस सामने आए हैं। नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार है जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में इस संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो संक्रमण का शिकार होने वालों में सर्वाधिक 28 मरीज सोहावल ब्लॉक के हैं। जबकि 3 मामले अर्बन एरिया के हैं। इन 31 नए केसों के साथ अब सतना जिले में स्क्रब टाइफस मरीजों संख्या बढ़कर कुल 74 हो गई है। इसके पहले भी 43 केस चिन्हित हो चुके थे। इस संक्रमण के कारण जिले में एक युवती की मौत भी हो गई थी।

जांच के लिए भेजे गए 90 नमूने

अधिकारियों की माने तो सतना जिले से 90 सेंपल जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए थे। इन नमूनों की जांच पिछले 10 दिनों से एम्स में टेस्टिंग किट खत्म हो जाने के कारण नहीं हो चकी थी। किट आने के बाद जांच हुई, गत दिवस ही जांच रिपोर्ट सतना पहुंची तो 31 नए मामलों की पुष्टि से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

वर्जन

स्क्रब टाइफस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। एपिडेमियोलॉजिस्ट समेट विभाग के अन्य अधिकारियों की टीम लगा कर पीड़ितों के आसपास सर्वे कराने और सेम्पलिंग कराने का निर्देश दिया गया है।

डा. एलके तिवारी, सीएमएचओ सतना

Similar News