एमपी सतना में वन अमले की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 7 आरा मशीनों को किया सील, यह है वजह

MP News: मध्यप्रदेश के सतना में वन अमले द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाईयों को अंजाम दिया गया। वन मंडल की टीम ने 7 आरा मशीनों को सील कर दिया है।;

Update: 2023-05-07 10:00 GMT

मध्यप्रदेश के सतना में वन अमले द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाईयों को अंजाम दिया गया। वन मंडल की टीम ने 7 आरा मशीनों को सील कर दिया है। यहां पर भारी मात्रा में इमारती के साथ ही जलाऊ लकड़ी का अवैध स्टॉक मिला जिसे जब्त कर लिया गया है। वन अमले द्वारा की गई इस कार्रवाई सॉमिल संचालकों में हड़कम्प की स्थिति निर्मित रही।

नियमों के विपरीत मिला संचालन

सतना वन विभाग की कई टीमों ने एक साथ अलग-अलग आरा मशीनों में दबिश दी। यहां पर व्यापक पैमाने में लकड़ी का अवैध भंडारण के साथ ही नियमों के विपरीत आरा मशीन का संचालन करना पाया गया। जिसके बाद सात आरा मशीनों को सील करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वन मंडलाधिकारी विपिन पटेल के निर्देशन में कार्रवाई शनिवार को देर रात तक चलती रही। यहां पर यह बता दें कि मुकुंदपुर रेंज से सागौन की तस्करी का मामला प्रकाश में आने के बाद वन विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई।

इनको किया सील

सॉमिल में कार्रवाई के दौरान वन विभाग द्वारा सात आरा मशीनों को सील किया गया। यहां पर वन विभाग के नियम कायदों को धता बताते हुए आरा मशीनों का संचालन किया जा रहा था। जिसमें जेल रोड स्थित सत्यल सॉमिल, आरके गुप्ता सॉमिल, तुलसीदास सेन आरा मशीन डिलौरा वार्ड क्रमांक-37, माधवगढ़ स्थित बबलू खान पिता लाल अहमद के यहां 12 इंच की आरा मशीन, उचेहरा रेंज के पोड़ी में रामअवतार कुशवाहा के यहां 24 इंच की आरा मशीन, मैहर बाईपास में शिवम टिंबर कंपनी की मशीन, संतोषी सॉमिल को सील करने की कार्रवाई की गई।

सागौन-शीशम का मिला भारी स्टॉक

कार्रवाई के दौरान वन विभाग की टीम ने व्यापक पैमाने पर लकड़ी का अवैध भंडारण पाया। लकड़ी संबंधी दस्तावेज भी जांच के दौरान वन अफसरों को नहीं मिले। यहां पर सागौन, शीशम के साथ ही अन्य इमारती व जलाऊ लकड़ियों का स्टॉक पाया गया। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। मौके पर क्रेन मंगाकर आरा मशीनों से लकड़ियों की बड़ी-बड़ी सिल्लियों को जब्त करने की कार्रवाई वन विभाग द्वारा की गई।

Tags:    

Similar News