एमपी के सतना में युवती को ऑटो में बैठाया और सूनसान जगह ले जाकर कर दिया बड़ा कांड

जिले में आपराधिक घटनाओं में बेइंतहा बढ़ोत्तरी की घटनाएं सामने आ रही है।;

Update: 2022-10-22 18:13 GMT

सतना (Satna News):  जिले में आपराधिक घटनाओं में बेइंतहा बढ़ोत्तरी की घटनाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में बीते दिवस ऑटो चालक द्वारा युवती पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। जिला चिकित्सालय में भर्ती युवती की हालत सामान्य बताई गई है। युवती द्वारा मामले की रिपोर्ट थाने में कर दी गई हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि चाकू युवती के हांथ और पेट में लगा है।

कैसे हुआ हादसा

बताया गया है कि शहर के धवारी 5 में रहने वाली युवती सिंधी कैंप स्थित डिस्पोजल बनाने वाले संस्थान में काम करती है। शाम को वह घर जाने के लिए ऑफिस से निकली थी। रास्ते में पहचान का ही ऑटो चालक अनुराग बुनकर निवासी झाली कोठी युवती को मिल गया। युवती ऑटो में बैठ कर अपने घर जाने लगी। आरोपी ऑटो चालक के इरादे से अंजान युवती ऑटो में बैठी हुई थी।

इसी दरमियान आरोपी ऑटो को धवारी की तरफ न ल जाकर बाईपास की तरफ जाने लगा। भटनवारा के पास आरोपी ने ऑटो को रोक दिया। युवती ने जब ऑटो को रोकने और घर न ले जाने पर आपत्ति जताई तो आरोपी चालक ने बिना देर किए युवती के पेट में चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव करने पर चाकू युवती के हांथ में भी लगा।

स्थानीय लोगों ने की मदद

युवती के रोने और चीखने की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे भटनवारा सरपंच राजू यादव मौके पर पहुंच गए। भीड़ बढ़ता देख आरोपी चालक भाग गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद युवती को जिला चिकित्सालय भेजवाने की व्यवस्था की। युवती की माने तो दो माह पूर्व उसका ऑटो चालक से परिचय हुआ था। इसी कारण से वह ऑटो में बैठ गई।

युवती ने जर्बजस्ती की बात से इंकार किया है। युवती भी हमले के कारण को स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। 

Tags:    

Similar News