पुलिस ने जब्त किया 9 लाख के कीमत का मोबिल ऑयल, UP से 74 ड्रम में सतना लाई गई थी खेप

मध्य प्रदेश के सतना में पुलिस ने जब्त किया 9 लाख कीमत का मोबिल ऑयल।

Update: 2022-02-06 12:21 GMT

Satna News: सतना जिले की कोलगवां पुलिस ने यूपी से 74 ड्रम में मंगाया गया अवैध मोबिल ऑयल जब्त किया है। जब्त मोबिल ऑयल की कीमत 9 लाख रूपयों से अधिक बताई गई है। पुलिस द्वारा दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी से ट्रक में अवैध मोबिल ऑयल कोलगवां के बदखर स्थित लकड़ी के टॉल में अनलोड किया जाना है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक, शिवम यादव पुत्र रामबहादुर यादव निवासी नगला सुम्मेर जिला मैनपुर यूपी से मोबिल ऑयल से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे। लेकिन चालक द्वारा किसी प्रकार के वैध दस्तावेज न होने पर पुलिस ने ट्रक और मोबिल ऑयल जब्त कर उसे थाने ले गई। 

इनसे कर रही पूछताछ

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि मोबिल ऑयल रोहित जायसवाल और वीरेन्द्र गुप्ता द्वारा मंगाया गया था। मंगाए गए अवैध मोबिल ऑयल में से 29 ड्रम रोहित के और 45 ड्रम वीरेन्द्र के थे। इसके पहले की ट्रक में लोड मोबिल ऑयल अनलोड हो पाता पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। पुलिस को टॉल के अंदर 47 और ट्रक में 27 ड्रम मिले।

यूपी के यहां से लोड किया गया था मोबिल ऑयल

पुलिस ने बताया कि जब्त ट्रक का मालिक कानपुर के किदवई नगर निवसी गौरीशंकर का है। अजय गुप्ता गुड्स कैरियर एंड आनर्स ट्रांसपोर्ट के माध्यम से अनमोल ट्रेडर्स सुदामा कुटी कृष्णा नगर कानपुर से 74 ड्रम लोड कराया गया था।

Tags:    

Similar News