सतना: कार्य में लापरवाही, दो पंचायत सचिव के निलंबन के साथ ही रोजगार सहायक का वेतन काटने का निर्देश
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में दो पंचायत सचिव के निलंबन के साथ ही रोजगार सहायक का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है।
Satna MP News: ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो पंचायत सचिवों को जहां कलेक्टर अनुराग वर्मा ने निलंबित कर दिया है वहीं ग्राम रोजगार सहायक का 15 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा में कमजोर प्रगति पर इंजीनियरों को फटकार लगाने के साथ ही उपयंत्रियों की सेवा समाप्ति का आदेश दिया गया।
इन पर हुई कार्रवाई
कलेक्टर सतना शनिवार को मैहर पहुंच कर जनपद पंचायत अमले की जम कर क्लास ली। उनके साथ सीईओ जिला पंचायत डा. परीक्षित राव भी उपस्थित रहे। ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होने एक-एक कर पंचायत सचिवों से जीआरएस रिपोर्ट मांगा। काम संतोषजनक न पाए जाने पर उन्होने पटेहरा सचिव देवशरण पाठक, जोवा सचिव युवराज सिंह को निलंबित कर दिया। ग्राम रोजगार सहायत रामभुवन साकेत का काम सही न पाए जाने पर 15 दिन का वेनत काटने का आदेश दिया गया। पीसीओ रामलाल रावत को शो-कॉज दिया गया।
शीघ्र पूरा कराए कार्य
कलेक्टर ने पंचायतों में पीएम आवास का कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया है। उन्होने चालू सत्र में स्वीकृत कार्य मार्च 2022 तक पूरा करने की बात कही। मैहर पहुंचे कलेक्टर ने नगर की साफ-सफाई व्यवस्था, डंपिंग ग्राउण्ड का जायजा लिया। यातायात व्यवस्था के सुधारने का निर्देश उन्होने दिया।