एमपी की सतना पुलिस ने पकड़ी सवा लाख रुपए की नशीली सिरपः कार से कर रहे थे तस्करी, 5 गिरफ्तार
MP News: एमपी के सतना में पुलिस ने सवा लाख रुपए की नशीली सिरप पकड़ी है। आरोपियों द्वारा कार के माध्यम से इसकी तस्करी की जा रही थी।
एमपी के सतना में पुलिस ने सवा लाख रुपए की नशीली सिरप पकड़ी है। आरोपियों द्वारा कार के माध्यम से इसकी तस्करी की जा रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। कार में तिरंगा झंडा और मानवाधिकार आयोग का बोर्ड भी लगा पाया गया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कार में मिली नशे की खेप
जानकारी के मुताबिक नशे की खेप दो अलग-अलग कारों से बरामद की गई है। नशीली कफ सिरप को रीवा से सतना की ओर ले जाया रहा था। पुलिस को इन पर शक न हो इसके लिए तस्करों ने कारं नंबर एमपी 17 सीसी 9377 में तिरंगा झंडा और मानवाधिकार आयोग का बोर्ड भी लगा रखा था। किन्तु तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके और पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
6 पेटियों में मिली 720 शीशी सिरप
मुखबिर से रामपुर पुलिस को सूचना मिली कि कार में नशीली कफ सिरप की खेप ले जाई जा रही है। जिस पर बेला चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर ओशो गुप्ता और रामपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने फोर्स के साथ बहेलिया भाठ के समीपी नाकाबंदी की। इस दौरान कारों को पुलिस की टीम ने घेर लिया। तलाशी के दौरान कार में 6 पेटियां मिलीं जिसमें 720 शीशी नशीली कफ सिरप पुलिस ने बरामद की। जिसकी कीमत लगभग सवा लाख रुपए आंकी गई है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक दो कार में लोड कर नशीली कफ सिरप की खेप ले जाई जा रही थी। मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें सतेन्द्र दुबे उर्फ बबलू पिता संतोष कुमार दुबे 27 वर्ष निवासी ओम नगर थाना समान रीवा, सौरभ सिंह उर्फ भैयन पिता राजीव लोचन सिंह पटेल 23 वर्ष निवासी धोबहट थाना ताला सतना, दिलीप रावत उर्फ गोलू पिता रामसुमिरन रावत 29 वर्ष निवासी डगडौआ थाना लौर रीवा, राघवेन्द्र सिंह उर्फ भोले पिता स्व. राजबहोर सिंह सेंगर 32 वर्ष निवासी पथरहा थाना मनगवां रीवा और किशन चौधरी पिता माधव चौधरी 26 वर्ष निवासी ग्राम जिउला थाना सिटी कोतवाली रीवा शामिल हैं। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।