एमपी सतना में व्यापारी के गले में बका अड़ाकर की थी लूट, पांच आरोपी गिरफ्तार, अन्य वारदातों का भी उगला राज

MP News: एमपी के सतना में व्यापारी के साथ लूटपाट करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक कार भी जब्त की गई है।

Update: 2023-05-05 10:50 GMT

एमपी के सतना में व्यापारी के साथ लूटपाट करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक कार भी जब्त की गई है। आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम 2 मई की रात को दिया था। शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे व्यापारी का रास्ता कार सामने लगाकर रोक दिया गया और फिर व्यापारी के साथ मारपीट करते हुए गले में बका अड़ाकर लूट की गई थी।

क्या है मामला

पुलिस के मुताबिक गत 2 मई की रात विवाह समारोह में शामिल होकर सतना के व्यापारी अनिमेष गुप्ता लौट रहे थे। सतना नदी के पास बदमाशों ने अनिमेष की कार के सामने अपनी इंडिगो कार लगा कर उनका रास्ता रोक लिया गया। कांच तोड़कर उनके साथ मारपीट की। इसके बाद गले में बका अड़ाकर सोने की चेन लूट ली थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। अलग-अलग टीमें बनाकर साइबर सेल की मदद लेते हुए स्मार्ट सिटी के कैमरों के फुटेज खंगाले गए। फुटेज के आधार पर कार की खोज की गई। जिसके बाद आरोपियों को दबोच लिया गया।

यह आरोपी दबोचे गए

सतना में व्यापारी अनिमेष गुप्ता पिता कामता गुप्ता निवासी लखन चौराहा निवासी टिकुरिया टोला के साथ लूट के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें मनीष सिंह पटेल उर्फ लाला पिता महेन्द्र सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बदरी थाना सेमरिया जिला रीवा हाल निवासी उतैली सतना थाना कोलगवां सतना, दुर्गेश केवट उर्फ लाला पिता प्रहलाद केवट निवासी कृपालपुर थाना कोलगवां सतना, सचिव तिवारी पिता महेन्द्र तिवारी 22 वर्ष निवासी डिठौरा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी हाल खेरमाई रोड थाना सिटी कोतवाली, नागेन्द्र दाहिया पिता सतेन्द्र दाहिया 21 वर्ष निवासी सिंधी कैम्प मथुरा सिंह बस्ती थाना कोलगवां सतना, मोनू पटेल पिता उमेश सिंह 23 वर्ष निवासी ग्राम जमोड़ी खजुरहरा चौकी बाबूपुर थाना कोलगवां सतना शामिल हैं।

इन वारदातों को भी दिया था अंजाम

सतना पुलिस ने मनीष उर्फ लाला को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई। जिसने अन्य आरोपियों के नाम भी उगल दिए। जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि सर्किट हाउस चौक के पास 3 मई की रात चंचल लोधी पिता गोरेलाल लोधी 26 वर्ष निवासी गोहत थाना पवई जिला पन्ना के साथ भी इनके द्वारा मारपीट की गई थी। वहीं फरवरी माह में राजेन्द्र नगर मोहल्ले और नागौद थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें की थीं।

इनका कहना है

इस संबंध में सिटी कोतवाली टीआई भूपेंद्रमणि पाण्डेय ने बताया कि व्यापारी के साथ लूट की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाईं। साइबर सेल की मदद लेते हुए कैमरों के फुटेज खंगाले गए। जिसमें कार दिखाई दी। जिसके बाद मनीष पटेल को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई। जिससे मिली जानकारी के आधार पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके द्वारा अक्सर रात में ही वारदातों को अंजाम दिया जाता था।

Tags:    

Similar News