MP Police Transfer 2023: निरीक्षक से लेकर आरक्षक तक के थोकबंद तबादलें, जारी हुई List
MP Police Transfer 2023: सतना पुलिस कप्तान ने निरीक्षक से लेकर आरक्षक तक किए तबादले.;
MP Police Transfer 2023: जिले की पुलिसिया व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सतना पुलिस कप्तान ने निरिक्षक से लेकर आरक्षक तक के थोकबंद तबादले किए है, तो वही नवीन पदस्थापना के आदेश भी जारी कर दिए गए है। जिससे सबंधित थानों का काम काज सुचारू रूप से चल सकें।
20 पुलिस स्टाफ का हुआ तबादला
जारी सूची के तहत पुलिस कप्तान के द्वारा 20 पुलिस स्टाफ का तबादला किया गया है। जिसमें पुलिस लाइन में सेवा दे रहे निरिक्षक सुदीप सोनी को कोलगंवा थाना की कमान सौपी गई है। इसी तरह निरिक्षक विजय शंकर द्विवेदी को पुलिस कंट्रेल रूम एवं निरिक्षक रशिद परवेज खान को यातायात थाना की कमान सौपी गई है।
तबादला सूची में एक सहायक उपनिरिक्षक एवं 6 प्रधान आरक्षक तथा 10 पुलिस आरक्षकों का तबादला किया गया है। पुलिस कप्तान के द्वारा किए गए इस फेरबदल से पुलिस स्टाफ में खलबली है। माना जा रहा है कि अभी और तबादलें जिला स्तर पर किए जा सकते है।
देखे जारी की गई सूची