सतना में नहीं दी मुफ्त में शराब तो आरोपी ने शराब दुकान में की फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

Satna MP News: शराब दुकान में फायरिंग कर कर्मचारियों को निशाना बनाने का मामला सामने आया है।;

Update: 2022-12-03 10:59 GMT

सतना- शराब दुकान में फायरिंग कर कर्मचारियों को निशाना बनाने का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है। पकडे़ गए आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 386, 336, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक जब्त की है।

क्या है मामला

बीती रात करीब 9 बजे दिलीप जायसवाल बाबूपुर कंपोजिट शराब दुकान में पहुंच कर फ्री की शराब मांगी थी। कर्मचारियों द्वारा मना करने पर आरोपी वहां से चला गया, कुछ देर बाद आरोपी हांथ में बंदूक लिए दुकान में पहुचां और काउंटर पर बैठे मैनेजर राकेश जायसवाल सहित अन्य कर्मचारियों को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी।

अचानक से शुरू हुई फायरिंग से बचने के लिए किसी ने काउंटर के पीछे तो किसी ने भाग कर अपनी जा बचाई। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। फरियादी मैनेजर राकेश द्वारा घटना की शिकायत बाबूपुर चौकी में की गई। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर सिंह निवासी पतौड़ा को पकड़ लिया है।

कैसे पकड़ में आया आरोपी

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी। लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस द्वारा युवक की गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों में दबिश दी गई। इसी परिप्रेक्ष्य में मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।

Tags:    

Similar News