एमपी के सतना में पैसे मांगने पर वकील ने दी झूंठे केस में फंसाने की धमकी, प्रकरण दर्ज

सतना जिले (Satna District) के मैहर (Maihar) के एक वकील ने पत्नी की बीमारी सहित अन्य खर्चों के नाम पर एक व्यक्ति से दो लाख रूपए की राशि ठग ली।

Update: 2022-03-30 11:25 GMT

Satna Mp News: सतना जिले के मैहर के एक वकील ने पत्नी की बीमारी सहित अन्य खर्चों के नाम पर एक व्यक्ति से दो लाख रूपए की राशि ठग ली। पैसे मांगने पर आरोपी वकील ने फरियादी को पैसे देने से तो मना किया ही साथ ही झूंठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। इस मामले में आरोपी वकील राजस्थान के भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने आरोपी वकील और उसकी पत्नी के खिलाफ थाने में आइपीसी की धारा 420, 406 और 384 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

क्या है मामला

बताया गया है कि जोगेन्द्र सिंह राणावत निवासी एकलिंगीपुरा करोई भीलवाड़ा द्वारा गत दिवस मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा के सामने आवेदन दिया गया था। अपने आवेदन में फरियादी ने कहा था कि मैहर निवासी पेशे से वकील अशोक तिवारी और उनकी पत्नी मीना तिवारी ने मुझसे धोखे से 2 लाख 30 हजार रूपए ठग लिए। जब मैं पैसे मांगता हूं तो आरोपी मुझे धमकी देते हैं। फरियादी ने अपने आवेदन में कहा कि मैहर में मेरा ननिहाल है। इस वजह से मेरा मैहर आना-जाना लगा रहता था। मैहर निवासी अशोक तिवारी से मेरी पहचान हो गई।

इसी का फायदा उठा कर आरोपी ने जरूरत के लिए 2016 में मुझसे 30 हजार रूपए ले लिए। यह पैसे चेक के माध्यम से दिए गए। कुछ समय बाद जब मैं पैसे लेने वकील के घर गया तो उसने पत्नी की बीमारी के नाम पर मुझसे दो लाख रूपए मांग लिए। मानवता के नाते मैने पैसे दे दिए। लेकिन जब मैने पैसे मांगना शुरू किया तो आरोपी ने पैसे देने से मना कर दिया। इस आवेदन के बाद न्यायालय ने आरोपी वकील के खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज करने संबंधी आदेश जारी कर दिया।

Tags:    

Similar News