एमपी के सतना में बदमाशो ने वाहन में तोड़फोड़ के साथ जेसीबी से गिरा दी बाउंड्री
सतना में बदमाशों द्वारा जेसीबी की मदद से मकान की बाउंड्री तोड़ने के साथ ही वाहन में तोड़फोड़ की गई।;
Satna MP News: सतना जिले के नागौद थाना अंतर्गत ग्राम जोखी में बीती रात आधा दर्जन रहे बदमाशों द्वारा जेसीबी की मदद से मकान की बाउंड्री तोड़ने के साथ ही वाहन में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान विरोध करने पहुंचे आशीष बागरी के साथ आरोपियों ने मारपीट की। फरियादी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में शिकायत की गई। लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
क्या है मामला
फरियादी के अनुसार स्थानीय निवासी राहुल और रोहित पंचायत की तरफ से बस्ती के समीप ही मुरूम का अवैध उत्खनन और परिवहन करते हैं। दिन भर बस्ती से वाहन निकलते हैं। जिससे यहां हर समय धूल का गुबार बना रहता है। आशीष ने आरोपियों से यह कहा था कि वह रात के समय मुरूम का परिवहन करे। इसी बात को लेकर फरियादी के घर पहुंचे आरोपियों ने मारपीट कर तोड़फोड़ की। फरियादी के अनुसार पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।
बना लिया वीडियो
बताया गया है कि जब आरोपी बाइक में तोड़फोड़ कर रहे थे तब फरियादी आशीष ने घटना का वीडियो भी बना लिया था। फरियादी ने यह वीडियो पुलिस को भी दिखाया। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।