SATNA: डकैत गौरी यादव के नाम पर बदमाशो ने मांगी 5 लाख रूपये की फिरौती, दो गिरफ्तार
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सतना पुलिस (Satna Police) ने फिरौती मांगने वाले दो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है।;
ईनामी डकैत गौरी यादव के नाम से फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आते ही सतना पुलिस (Satna Police) ने समय गवाएं बिना एक्शन में आ गई और 12 घंटे की मशक्कत के बाद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में कृष्णा यादव निवासी लखन चौराहा थाना बरौधा एवं विकास सोनी निवासी पत्ती गोदाम थाना कोलगंवा शामिल है।
5 लाख रूपये की मांगी थी फिरौती
पुलिस के मुताबिक संतोष गुप्ता ने बरौधा थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उससे 5 लाख रूपये की फिरौती की मांग की जा रही है और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। फिरौती मांगने वाला अपना नाम गौरी यादव बता रहा है। यह नाम सुनते ही पहले तो वह डरा सहमा रहा और फिर हिम्मत जुटा कर बरौधा पुलिस को इसकी जानकारी दिया।
सायबर सेल ने किया ट्रेस
एसपी श्री यादव ने बताया कि सायबर सेल लगातार मामले में काम करते हुए आरोपियों को न सिर्फ ट्रेस किया बल्कि लगातार लोकेशन देता रहा और पुलिस उस तक पहुच गई। पकड़े गए आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।