सतना: कार में जज की नेम प्लेट लगा कर शराब की अवैध तस्करी, आरोपी हिरासत में, 162 लीटर शराब जब्त
Satna MP News: वाहनों में बडे़ ओहदे में विराजमान लोगों की नेम प्लेट लगा कर कभी शराब तो कभी कफ सिरप की तस्करी करने का चलन सा चल गया है।;
Satna MP News: वाहनों में बडे़ ओहदे में विराजमान लोगों की नेम प्लेट लगा कर कभी शराब तो कभी कफ सिरप की तस्करी करने का चलन सा चल गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में सतना जिले के नागौद थाना पुलिस ने कार में जज की नेम प्लेट लगा कर शराब की तस्करी करने वाले एक आरोपी को पकड़ा है। कार से पुलिस को 162 लीटर अवैध शराब मिली है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार में अवैध शराब ले जाई जा रही है। पुलिस ने जैसे ही अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश की नंबर प्लेट लगी कार को देखा तो एक बार तो वह सहम गई। लेकिन हिम्मत करके पुलिस ने कार चालक से पूछताछ शुरू की। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से अवैध देशी शराब मिली। कार जब्त कर और आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उसे थाने ले गई।
पुलिस को धमकाने का प्रयास
बताया गया है कि कार चालक ने पुलिस को जज की गाड़ी होने का हवाला देते हुए धमकाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने जब आरोपी से संबंधित न्यायाधीश के बारे में गहराई से पूछताछ शुरू की तो आरोपी कुछ नहीं बता पाया।
किसके नाम दर्ज है कार
कार में दर्ज नंबर के आधार पर जब पुलिस ने परिवहन विभाग की साइट में जाकर देखा तो कार नागौद के रहिकवारा निवासी रमाकांत बागरी के नाम पंजीकृत है। पुलिस द्वारा कार मालिक की तलाश की जा रही है।
पहले भी आया है ऐसा मामला
कार में रसूखदारों के नाम या नेम प्लेट लगा कर रौब जमाने के कई मामले पहले भी सामे आ चुके हैं। गत दिवस इंदौर में ही सतना के अपराधी को सांसद प्रतिनिधि की फर्जी नेम प्लेट लगा कर घूमते हुए पकड़ा गया था। इसके अलावा अधिकतर लोग अपने वाहन में पुलिस या प्रेस लिख कर भी अनैतिक गतिविधियों को करते हैं।