सतना में चलती कार में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में चलती कार में लगी भीषण आग।

Update: 2022-01-19 10:37 GMT

Satna MP News: सड़क में दौड़ रही कार के इंजन से उठती चिंगारियां ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ ही समय में कार आग की चपेट में आने से खाक हो गई। यह अप्रत्याशित हादसा सतना जिले (Satna District) के मैहर (Maihar) की है।

जहां मंगलवार की शाम अग्रसेन चौक के समीप कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। घटना का पता चलते ही पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंच गया। दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर हड़कंप की स्थिति बनी रही।

धुआं निकलते देख कार से उतर भागे

बताया गया है कि कार में हरनामपुर के पेट्रोल संचालक बीएल अग्रवाल और उनके मित्र नारायण त्रिपाठी बैठे हुए थे। मैहर के अग्रसेन चौक के समीप जैसे ही वह पहुंचे उन्हें कार के इंजन से धुआं निकलते दिखाई दिया। किसी अनहोनी की आशंका के चलते कार में सवार दोनो लोग तुरंत ही उसमें से निकल कर बाहर आ गए।

जमा हो गई भीड़, दहशत का रहा आलम

बताया गया है कि शाम के समय आगजनी की इस घटना के कारण दहशत की स्थिति निर्मित हो गई। साथ ही यहां जाम की स्थिति भी निर्मित हो गई। हालांकि मौके पर मौजूद रही पुलिस ने स्थिति को बेहतर तरीके से संभाल लिया। इस दौरान मौके पर आगजनी को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।

Tags:    

Similar News