सतना में हुई वीभत्स घटना, झोपड़ी में भड़की आग, महिला सहित जिंदा जल गए 2 बच्चे
सतना (Satna) के कोठी थाना क्षेत्र में हुई वीभत्स घटना;
Satna MP News: दिल को दहला देने वाली एक घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले से सामने आई है। जहाँ झोपड़ी में ऐसी आग भड़की उसकी जद में आ जाने से तीन लोग जिंदा जल गए। घटना सतना के कोठी थानांतर्गत भैसवार गांव की है। मृतकों में एक महिला और दो बच्चे है। सूचना पर पहुंची कोठी थाना की पुलिस आग की इस घटना को लेकर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि तीनों लोगों का शरीर काफी जल गया है।
इनकी हुई मौत
खबरो के तहत भैसवार गांव में जो हादसा हुआ है उसमें डोहर परिवार के 3 सदस्य जल गए है और उनकी मौत हो गई है। मृतकों की पहचान विद्या बाई दोहर 65 वर्ष, कीर्ति डोहर 5 वर्ष तथा सागर डोहर 8 वर्ष की मौत होने की खबर है। हांलाकि अधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नही की गई है और पुलिस जांच करने की बात कह रही है।
गांव में छाया मातम
दिल को दहला देने वाली इस घटना की जानकारी सामने आते ही ग्रामीण मौके पर पहुच गए और घटना को देखकर न सिर्फ चीख पुकार मच गई बल्कि गांव में मातम छा गया है। बहरहाल झोपड़ी में आग कैसे लगी या फिर आग लगा दी गई, यह पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।