सतना: बंद कमरे में मिली युवती की लाश, नशीली गोलियां भी मिली
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में बंद कमरे में युवती की लाश मिली है।;
सतना- जिले के कोलगवां थाना अंतर्गत एक बंद कमरे में युवती की लाश मिली है। युवती की लाश पांच दिन पुरानी बताई गई है। कमरे में पुलिस को नशीली गोलियां सहित अन्य चीजें भी मिली है। युवकी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा युवती के शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। युवती के परिजनों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। संदेहास्पद परिस्थिति में मिली युवती की लाश के मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि युवती की मौत के सही कारणों का पता पीएम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।
बताया गया है कि कोलगवां थाना क्षेत्र के नई बस्ती स्थित संजय गुप्ता के बंद पड़े मकान से दुर्गंध आ रही थी। दुर्गंध के कारण स्थानी निवासियों का रहना भी मुश्किल हो गया था। स्थानीय लोगों द्वारा इस संबंध में पुलिस को और मका मालिक संजय गुप्ता को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया तो वहां पुलिस को युवती की सड़ चुकी लाश दिखाई दी। मौके पर पुलिस को नशीली गोलियों के साथ ही शराब की बोतलें, सिगरेट के पैकेट, रैपर मिला है। युवती कौन है इस बारे में किसी को कुछ जानकारी नहीं है।
किराए पर दिया था मकान
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि मकान मालिक संजय गुप्ता अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने पुराने मकान में किराए से रहता है। 10 फरवरी को तीन लड़के संजय गुप्ता के पास और और खुद को कॉलेज स्टूडेंट बताते हुए मकान किराए पर लिया था। तीनों युवकों में से एक ने अपना आधार कार्ड भी दिया था। आधार कार्ड में युवक का नाम गौरव सिंह सनोडिया नाम दर्ज था। तीनों लड़के संजय गुप्ता के मकान में किराए से रहते थे।
5 मार्च से बंद था ताला
जांच में पुलिस को पता चला कि 5 मार्च से कमरे में ताला लटका हुआ है। संजय गुप्ता की पत्नी भी एक दिन वहां आई थी। लेकिन ताला लटका हुआ था। ताला लगा होने के कारण स्थानीय लोगों ने सोचा कि सभी युवक अपने गांव चले गए होंगे। इसी कड़ी में जब बंद कमरे से दुर्गंध की समस्या बढ़ने लगी तो लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी।