एमपी के सतना में बिना लाइसेंस चल रहीं आरा मशीनों को उखड़वा ले गया वन अमला, भारी मात्रा में मिली सागौन की लकड़ी

MP News: एमपी के सतना में वन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। बगैर लाइसेंस संचालित हो रही आरा मशीन संचालकों की अब खैर नहीं।;

Update: 2023-05-15 09:16 GMT

एमपी के सतना में वन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। बगैर लाइसेंस संचालित हो रही आरा मशीन संचालकों की अब खैर नहीं। सोमवार को वन अमले ने अवैध रूप से संचालित दो सॉ मिलों पर दबिश दी। यहां पर भारी मात्रा में अवैध रूप से रखी सागौन की लकड़ी वन विभाग की टीम ने पकड़ी। इसके साथ ही आरा मशीनों को जब्त करने की कार्रवाई टीम द्वारा की गई।

अवैध रूप से लकड़ियों का मिला भंडारण

सतना वन मंडल के उचेहरा वन परिक्षेत्र में वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई। यहां पर दो आरा मशीनों का अवैध रूप से संचालन करते पाया गया। सागौन की लकड़ी भी अवैध रूप से भंडारित पाई गईं। जिनको टीम ने जब्त कर लिया है। इसके साथ मशीन के अवैध संचालन पर नागौद और उचेहरा रेंज के वन अधिकारियों, कर्मचारियों ने दोनों मशीनों को उखड़वाकर अपने साथ ले आए। वन विभाग की इस कार्रवाई से आरा मशीन संचालकों में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई।

यहां दी दबिश

वन विभाग की आरा मशीनों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान जारी है। सोमवार को रामपुरवा में रामचरण द्विवेदी, अनिल द्विवेदी के टाल में एक्सपायरी लाइसेंस पर आरा मशीन चलती पाई गई। यहां पर वन अमले को सागौन की लकड़ियां भी मिलीं। वन विभाग ने टाल से आरा मशीन उखड़वाते हुए जब्त कर लिया है। वहीं उचेहरा रेंज के कोरवारा में रामकिशोर विश्वकर्मा के यहां से बिना वैधानिक अनुमति और बगैर लाइसेंस संचालित 12 इंच की मशीन, कटर के साथ ही लगभग 60 हजार रुपए की सागौन की लकड़ी वन विभाग की टीम ने जब्त की।

इनका कहना है

इस संबंध में वन विभाग के एसडीओ लाल सुधाकर सिंह का कहना है कि अवैध आरा मशीनों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान जारी है। सोमवार को आरा मशीनों में टीम ने दबिश दी। दो आरा मशीनों का अवैध रूप से संचालन पाए जाने पर मशीनों को जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही भारी मात्रा में सागौन की लकड़ियां भी जब्त की गई हैं।

Tags:    

Similar News