SATNA: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक की मौत
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक की मौत।;
MP Satna News: जिले में दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन किसी न किसी वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं। बीती रात हुई घटना में अमरपाटन थाना अंतर्गत तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम खटखरी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली का एक टायर अचानक फट गया जिसके कारण ट्राली अनियंत्रित हो कर पलट गई जिससे चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर हटा कर ड्राइवर का शव बाहर निकाला व मर्ग कायम शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रेक्टर चालक की पहचान की जा रही गई।