SATNA: बहू और उसके भाईयों ने पीट-पीट कर बुजुर्ग ससुर को उतारा मौत के घाट, सास गंभीर

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna District) में बहू ने सांस-ससुर पर किया हमला

Update: 2021-12-31 07:12 GMT

Satna MP News: घरेलू विवाद में नाराज बहू ने अपने भाईयों के साथ मिलकर बुजुर्ग सास-ससुर पर जानलेवा हमला कर दिया और इसे हमले में घाल 60 वर्षीय मुन्ना मिश्रा की ईलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि उनकी पत्नी का ईलाज मैहर के अस्पताल में चल रहा है।

घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिला (Satna District) अंतर्गत अमदरा थाना के बुसेड़ी गांव की है। सूचना पर पहुची पुलिस मारपीट एवं हत्या मामले में कार्रवाई कर रही है।

भाईयों के साथ की वारदात

बताया जा रहा है कि मुन्ना मिश्रा का बहू से घरेलू विवाद हो गया था। आरोप है कि नाराज बहू ने मायके से अपने भाईयों को बुला लिया और वह भाईयों के साथ मिलकर सास-ससुर के साथ जमकर मारपीट की है। घटना में में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हे ईलाज के लिए मैहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईलाज के दौरान श्री मिश्र की मौत हो गई।

घर के अंदर जिस तरह से बहू ने वारदात को अंजाम दिया है उसे लेकर गांव के लोग भी हतप्रभ है। हर कोई इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहा है।

आरोपितों की तलाश में पुलिस

बताया जा रहा है कि मारपीट जैसी घटना करने के बाद से आरोपी बहू और उसके भाई फरार है। वही बुजुर्ग की मौत हो जाने के बाद पुलिस हमले की आरोपी बहू सहित उसके भाईयों की तलाश कर रही है। वही आरोपितों के पकड़े जाने के बाद ही विवाद की असली वजह सामने आएगी।

Tags:    

Similar News