CM SHIVRAJ के आदेश के बाद जागे SATNA के कलेक्टर, 5 अगस्त से पहले हटा सकते है LOCKDOWN
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुखिया CM SHIVRAJ ने कहा की अब हमें अपनी अर्थव्यवस्था को गतिमान करना है। अतः अब प्रदेश के किसी भी जिले में पूर्व से घोषित तथा रविवार के लॉकडाउन के अलावा अन्य लॉक डाउन नहीं किए जा सकेंगे। यदि किसी जिले में अपरिहार्य कारणों से लॉक डाउन की आवश्यकता होती है तो उसे राज्य स्तर से अनुमति प्राप्त करनी होगी। कोई कलेक्टर अपनी मर्जी से जिले में LOCKDOWN नहीं कर पायेगा।
शिवराज के इस आदेश के बाद कलेक्टर लॉकडाउन हटाने का विचार कर रहे हैं आपको बता दे की सतना में 5 अगस्त तक लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन अब उसे 4 अगस्त किया जा सकता है. लॉकडाउन के बाद छूट का दायरा भी बढ़ाया जा सकता है. कलेक्टर ने कहा की प्रतिबंधों में छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता हुई हलाकि अभी कोई आधिकारिक पुस्टि नहीं हुई है.
लॉकडाउन को लेकर कुछ नये निर्णय लिये गए हैं। इसके परिप्रेक्ष्य में जल्द ही समीक्षा कर कुछ नये आदेश जिले के संबंध में जल्द ही जारी किये जाएंगे। लोगों को मास्क और शोसल डिस्टेंसिंग का फार्मूला सख्ती से पालन करना चाहिए। ''