कार सवार बदमाश ने युवक पर किया चाकू से हमला
सतना: कार सवार बदमाशों ने बीती रात युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया।;
सतना: कार सवार बदमाशों ने बीती रात युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल युवक शिवम यादव निवासी मुख्तयारगंज को जिला चिकितसालय सतना ले जाया गया। यहां भर्ती रहे युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकां ने उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया है। घायल युवक की हालत सामान्य बताई गई है।
कैसे हुई घटना
पुलिस ने बताया कि युवक डेयरी व्यवसाय का कार्य करता है। बीते दिवस युवक शालीमार रेस्टोरेंट में पनीर सप्लाई करने जा रहा था। जैसे ही युवक सिटी कोतवाली अंतर्गत खेरमाई रोड के समीप पहुंचा अचानक सामने से आए कार सवार लोगों ने युवक को रोक लिया। इस दौरान आरोपी युवक से विवाद करने लगे। बताया गया है कि इसी दरमियान एक आरोपी ने युवक के सीने में चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा युवक को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। आरोपी कौन हैं किस कारण से उन्होने युवक पर चाकू से हमला किया है इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
बताया गया है कि आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हालांकि पुलिस को अभी आरोपियों के संबंध में कोई सटीक सूचना नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। युवक से भी आरोपियों के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।