सतना: फोटो स्टूडियो के अंदर घुसी कार, बड़ा हादसा टला

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में फोटो स्टूडियो के अंदर घुसी कार।;

Update: 2022-01-22 09:56 GMT

Satna MP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से स्पीड में आ रही अनियंत्रित कार सतना जिले (Satna District) के मझगवां बस स्टैण्ड स्थित एक फोटो स्टूडियों में जाकर घुस गई। हालांकि इस दौरान दुकान में किसी ग्राहक के न होने के कारण किसी को चोंट तो नही आई। लेकिन दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। दुकान संचालक द्वारा घटना की शिकायत थाने में कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस कार चालक सहित कार को जब्त कर अपने साथ थाने ले गई है।

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश से सतना की तरफ जा रहा कार चालक काफी तेजी के साथ कार चला रहा था। मझगवां स्टैण्ड के समीप पहुंचते ही कार चालक उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। अनियंत्रित हुई कार फोटो स्टूडियो में जा घुसी। इस अप्रत्याशित घटना के चलते मौके पर भीड़ जमा हो गई। गनीमत तो यह रही कि जब यह हादसा हुआ दुकान में न तो कोई ग्राहक ही था और न ही दुकान संचालक। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहान पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News