रीवा-सतना बाईपास में मवेशियों से टकरा कर पलटी कार, 3 लोग घायल, मवेशियों की मौत
रीवा-सतना बाईपास सड़क में मवेशियों से टकराने के बाद कार पलटी.
सतना। सड़क पर बैठे मवेशियों से टकराने के चलते एक तेज रफ्तार कार पलट गई और इससे कार सबार तीन लोग घायल हो गए हैं, तो हादसे में मवेशियों की मौत होना बताया जा रहा है। यह घटना सतना-रीवा बाईपास पर होना बताया जा रहा है। सूचना पर पहुची पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है।
टक्कर लगने के बाद पलटी कार
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार सड़क पर बैठे पशुओं से टकराने के बाद बीच सड़क पर पलट गई है। इस हादसे में पांच जानवरों की मौत हो गई, स्थानिय लोगो की मदद से कार सवार घायलों को अस्पताल ले जाया गया। कार सवार लोग कौन है और वे कंहा से आ रहे थें यह पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
सड़क को मवेशी बना रहे आरामगाह
ज्ञात हो कि पशुपालक अपने मवेशियों को खुला छोड़ रहे है। जिसके चलते पशुओं की धमाचौकड़ी न सिर्फ सड़कों में हो रही है बल्कि सड़क को ही वे अपना आरामगाह बना रहे हैं। जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे है। इसे प्रशासन की लापरवाही भी मानी जा रही है कि सड़कों से आवारा मवेशियों को नही हटाया जा रहा है। जिससे होने वाले जानलेवा हादसों में वाहन चालक और मवेशी दोनों अकाल ही काल के गाल में समा रहे है।