एमपी के सतना जिले में बड़ा हादसा, बस में फैला करंट, भड़की आग, मची चीख-पुकार

Satna News: सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पाठा गांव के समीम बस में करंट फैलने के बाद लगी आग.;

Update: 2022-06-05 10:02 GMT

सतना: बेटी के शादी की खुशियां उस समय चीख-पुकार में बदल गई जब बस झूलते तार से टच हो गई और उसमें न सिर्फ करंट फैल गया बल्कि आग भी भड़क गई। इस घटना में दो दर्जन लोग घायल हो गए। उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना सतना जिले के उचेहरा थाना अंतर्गत रामपुर पाठा गांव के पास होना बताया जा रहा है। घायल यात्रियों का कहना है कि बस में तेज झटका तो सभी का लगा है, उसके बाद उसमें आग भी फैल गई थी।

शादी करने जा रहे थें बस सवार

बताया जा रहा है कि आदिवासी परिवार के लोग मैहर के परसमनिया से सलेहा बेटी की शादी करने के लिए बस से जा रहे थें। रामपुर पाठा के समीप कोई बिजली का तार झूल रहा था और बस में टच हो जाने से ये घटना हो गई।

बस सवारों में मच गई चीख-पुकार

बेटी की शादी की खुशी में पूरा परिवार काफी खुश था और सभी गाते-बजाते हुए सलेहा गांव जा रहे थें, लेकिन उन्हे क्या मालूम की उनकी यह खुशियां आगे हादसे का रूप ले लेगी।

वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के लोग भी पहुंचे और बस में फंसे लोगों को अस्पताल पहुँचाने में मदद की। अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि सभी मरीजों की हालत ठीक है और इलाज किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News