सतना में साढ़े 6 वर्षीय बच्ची से दरिंदगी, गला घोट कर की हत्या, जंगल में मिला मासूम का कंकाल

Satna MP News: सतना जिले के बुदेलपुर्वा जंगल में मासूम बच्ची का मिला कंकाल;

Update: 2022-11-28 12:15 GMT

Satna MP News: सतना जिले में एक मासूम के साथ दरिंदगी करके हत्या किए जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। बच्ची के साथ घटना कारित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जहां उसने घटना से न सिर्फ पुलिस को अवगत कराया बल्कि बुदेंलापुर्वा के जंगल से बच्ची का कंकाल बरामद करवाया है। यह घटना सतना जिले के बिंरसिहपुर थाना क्षेत्र से सामने आई है।

10 दिन पूर्व की थी वारदात

पुलिस के मुताबिक आरोपी पड़ोस का ही रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक को बच्ची घर के पास खेल रही थी। उसे बिरसिंहपुर घुमाने की बात कहते हुए वह बाइक में बैठा लिया और उसे बुदेलापुर्वा के जंगल में ले गया।

जहां उसके साथ गलत काम करने के बाद गला दबा दिया था। इससे बच्ची की मौत हो गई। शव को वह झाड़ियों में फेक घर चला गया।

पत्नी और बच्ची के पिता पर करता था संदेह

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पड़ोस में ही रहता था। उसे संदेह है कि उसकी पत्नी और बच्ची के पिता के बीच गलत सबंध है। कई बार समझाइस के बाद भी उसकी पत्नी और पड़ोसी नहीं माने। बदला लेने के लिए वह पड़ोसी की बेटी को जंगल में ले जाकर यह घटना किया।

10 दिन में पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिरसिंपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ लगातार गुम बच्ची के सबंध में पता साजी कर रहे थें। वही पड़ोसी से संदेह के आधार पर पूछताछ की गई तो पूरा मामला सामने आ गया।

Tags:    

Similar News