रीवा: बाल गृह से दो बच्चे ताला तोड़कर फरार, थाना में दी गई सूचना

Rewa MP News: रीवा शहर के विश्वविद्यायल थाना क्षेत्र हरि बाल गृह से दो बच्चे ताला तोड़कर फरार;

Update: 2023-01-05 12:26 GMT

Rewa MP News: रीवा शहर के विश्वविद्यायल थाना क्षेत्र में संचालित हरी बाल गृह से दो बच्चे फरार हो गए है। जैसे ही संचालक को इसकी जानकारी हुई तो वे बच्चों की पहले तो तलाश करते रहे और फिर इसकी सूचना उन्होने विश्वविद्ययाल थाना को दिए है। जहां पुलिस बच्चों के सबंध में पतासाजी कर रही है।

ताला तोड़कर फरार

गायत्री नगर स्थित हरि बाल गृह के संचालक विक्रात द्विवेदी ने पुलिस को जानकारी दी है कि बाल गृह का ताला तोड़कर दोनों बच्चे फरार हो गए है। उन्होने बताया कि उक्त दोनों बच्चो को गत माह ही बाल सम्प्रेक्षण गृह से हरी बाल गृह लाया गया था।

रीवा और सीधी के थें बच्चे

जानकारी के तहत बाल गृह से फरार हुए बच्चों में एक बच्चा रीवा जिले के तराई अंचल का है जबकि दूसरा बच्चा सीधी जिले का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि हरि बाल गृह में और भी बच्चे रह रहे है। जिनके साथ दोनों बच्चे टेलीवीजन में मनोरंजन कर रहे थें। इसी दौरान दोनों बच्चे निकले और दरवाजा का ताला तोड़कर बाल गृह से निकल गए।

Tags:    

Similar News