शादी का मुहूर्त शुरू होते ही रीवा आने वाली ट्रेनें फुल, यात्री हो रहे परेशान
Rewa Railway News: रीवा आने वाली सभी ट्रेन फुल चल रही है। ट्रेनों में वेटिंग इतनी ज्यादा है कि लाख प्रयास के बाद भी लोगों को कंफर्म टिकट नहीं प्राप्त हो रहा है।;
देश का सबसे बड़ा परिवहन नेटवर्क रेलवे है। आज भी लोगों को सीट उपलब्ध नहीं हो पा रही है। रेलवे प्रशासन को पता है कि त्यौहार और शादी-विवाह के समय लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है। ऐसे में कंफर्म टिकट का मिलना असंभव सा हो जाता है। आज हालत यह है कि मध्य प्रदेश समेत कई अन्य प्रांतों से रीवा आने वाली सभी ट्रेन फुल चल रही है। ट्रेनों में वेटिंग इतनी ज्यादा है कि लाख प्रयास के बाद भी लोगों को कंफर्म टिकट नहीं प्राप्त हो रहा है। यात्री यहां वहां मारा मारा फिर रहा है। लेकिन रेलवे विभाग का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है।
वैवाहिक सीजन से बढ़ी परेशानी
वैवाहिक सीजन शुरू हो चुका है। 30 अप्रैल से शादी विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो चुके हैं। पंचांग के अनुसार 29 जून तक शुभ मुहूर्त रहेंगे। ऐसे में शादी विवाह का आयोजन होता है साथ में लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है। ज्ञात हो कि गर्मी के समय खास तौर पर शादी विवाह उपनयन संस्कार जैसे बड़े आयोजन हुआ करते हैं। वही गर्मी के दिनों में स्कूलो मे अवकाश घोषित हो जाता है। ऐसे में देश परदेश में रहने वाले लोग घर की ओर चल देते हैं। उन्हें भी कंफर्म टिकट की जरूरत पड़ती है। या यूं कहें कि इस कारण भी भीड़ बढ़ती है।
रेलवे क्यों नहीं दे रहा ध्यान
अपनी यात्रा के लिए टिकट लेने पहुंचने वाले यात्रियों जब पता चलता है कि सीट फुल होने से कंफर्म टिकट नहीं प्राप्त होगी वह बहुत निराश होते हैं। कई बार ऐसा होता है कि अचानक से प्रोग्राम बनता है उस समय जी यात्रा के लिए टिकट की जरूरत होती है। लेकिन कंफर्म टिकट प्राप्त नहीं होता।
लोगों का कहना है कि त्यौहार के समय रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाती है। लेकिन वैवाहिक सीजन के समय स्पेशल ट्रेन क्यों नहीं चलाई जाती। वही लोगों का कहना है कि अगर ट्रेन में एक्स्ट्रा कोच लगाने जैसी व्यवस्था कर दी जाए तो काफी हद तक वेटिंग से राहत मिल सकती है। लेकिन रेलवे प्रशासन इस बार कोई ध्यान नहीं दे रहा।
क्या है रीवा आने वाली ट्रेनों की स्थिति
मध्यप्रदेश के साथ ही देश के अन्य प्रांतों से रीवा आने वाली ट्रेनों की स्थिति लगभग फुल चल रही है। हालत यह है कि रेवांचल एक्सप्रेस, आनंद विहार एक्सप्रेस, रीवा इंदौर एक्सप्रेस के साथ ही अन्य ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है। सभी ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति 100 से ऊपर चल रही है।
तत्काल टिकट पाने परेशान मुसाफिर
रीवा आने वाली किसी भी ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं है। कंफर्म सीट पाने की लालच में लोग रेलवे की तत्काल योजना का लाभ लेने जद्दोजहद करते दिख रहे हैं। लेकिन तत्काल में सीटों की संख्या कम होने की वजह से वहां से भी लोगों को निराशा हाथ लग रही है।
दलालों का जमघट
तत्काल टिकट में भी दलालों का जमघट देखा जा सकता है। कंफर्म टिकट दिलाने के नाम पर काफी गोरखधंधा चल रहा है। रेलवे काउंटर पर दलाल के गुर्गे फॉर्म लेकर लाइन में लग जाते हैं। लेकिन जब वास्तविक यात्री तत्काल टिकट लेने पहुंचता है और लंबी लाइन देखकर परेशान हो जाता है उस समय दलाल सौदा कर लेते हैं।