धान का अवैध परिवहन रोकने रीवा में हुई चाकचौबंद व्यवस्था, अधिकारियो की लगी ड्यूटी, लगाए जायेंगे बैरियर, कलेक्टर मनोज पुष्प ने जारी किये आदेश
Rewa MP News: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने खरीफ उपार्जन वर्ष 2022-23 के लिए धान की खरीदी के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की है।;
Rewa MP News: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने खरीफ उपार्जन वर्ष 2022-23 के लिए धान की खरीदी के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की है। उन्होंने आदेश दिया है कि सीमावर्ती नाकों पर पुलिस, राजस्व, मण्डी, सहकारिता एवं वेयर हाउस विभाग के अधिकारी तथा उड़नदस्ता दल विशेष निगरानी रखेंगे। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। वहीं सीमा क्षेत्रां में बैरियर लगाकर निगरानी करनी की व्यवस्था की जायेगी।
यूपी सीमा पर रहेगी विशेष निगरानी
कलेक्टर मनोज पुष्प ने उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे रीवा जिले के अनुविभागीय अधिकारी त्योंथर एवं हनुमना को आवश्यक निर्देश दिये हैं। कलेक्टर का कहना है कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान का उपार्जन 28 नवम्बर से 16 जनवरी 2023 तक किया जायेगा। जिले के ऐसे उपार्जन केन्द्र जो उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे हुए हैं वहां पर धान एवं मोटा अनाज की आवक को रोकने के लिए अस्थाई रूप से चेकपोस्ट स्थापित किया जाय।
कहां-कहां लगेंगे बैरियर
कलेक्टर ने जारी आदेश में बताया कि त्योंथर तहसील में चाकघाट से इलाहाबाद मार्ग में वन विभाग का जांच नाका चाकघाट।
त्योंथर से शंकरगढ़ मार्ग में पटहट चौकी के पास बैरियर लगाकर जांच की जायेगी।
वहीं नारी-बारी से मागी मार्ग में भंडाफोड़ तिराहा में बैरियर लगेगा।
इसी तरह डीही से बसहट मार्ग में पथरपुरा तिराहा मूरी में भी बैरियर लगाया जायेगा।
चिराव से सोनौरी मार्ग में चिराव तिराहा बैरियर, मागी समरोल तिराहा एमपी यूपी बॉर्डर मागी में बैरियर लगेगा।
ककरहा से बरछा मार्ग में ककरहा में बैरियर लगाकर धान के अवैध परिवहन पर रोक लगाई जायेगी।
जवा तहसील में रामबाग से बरगढ़ मेें देवी तिराहा घूमन रोड में बैरियर लगाया जायेगा।
इसी तरह घूमन से डभौरा मार्ग में चुनेगी गांव तिराहा में बैरियर बनाया जाय।
हनुमना तहसील में यहां लगेगे बैरियर
जानकारी के अनुसार इसी तरह हनुमना तहसील के हनुमना से सीधी मार्ग में पीपराही पुलिस चौकी पर बैरियर लगेगा।
हनुमना से बनारस मार्ग में मण्डी बोर्ड चेकपोस्ट हनुमना में बैरियर लगाकर निगरानी करने के लिए कहा गया है।
एसडीएम करेंगे निगरानी
कलेक्टर मनोज पुष्प ने त्योंथर एवं हनुमना के एसडीएम को निर्देश दिये हैं कि उपरोक्त स्थलों पर उपार्जन अवधि तक के लिए चेकपोस्ट स्थापित कर जिले में आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जाय। सुदृढ़ व्यवस्था के लिए कर्मचारियों आवश्यक रूप से ड्यिटी लगाई जाय।