REWA में मौसम हुआ मेहरबान हो रही बारिश, पढ़िए पूरी खबर
REWA: जिले भर में हफ्ते भर से बारिश रुकी थी बारिश न होने से किसान परेशान थे। फसलें सूख रही थी। चिंतित किसानों के चेहरे पर बारिश की बूंदों ने मुस्कान ला दी है। मौसम सुहाना बना हुआ है। बारिश की बूदें पड़ रही हैं। हल्की बारिश से फसलों को फायदा पहुचेगा।
किसान हो रही बारिश से काफी खुश हैं। किसानों का कहना है इस वक़्त फसलों को पानी की जरूरत है। पानी बगैर फ़सल खराब होने की कगार पर थी लेक़िन आज मौसम मेहरबान हुआ है। अब उम्मीद जगी है अग़र दिनभर पानी गिरता रहा तो फसल खराब होने से बच जाएगी।
बादल सक्रिय हुए हैं। तेज बारिश होने की उम्मीद है इस बारिश से किसानों को फायदा मिलेगा। साथ ही फसल की पैदावार बढ़ेगी. इस समय फसलों को पानी की अत्यंत आवश्यता है. लगातार बन रहे बादलों से पता चलता है बारिश तेज होनी के आसार हैं.