रीवा की सड़क पर काल बनकर दौड़ती रही कार, कई बाइकों को मारी टक्कर, 1 की मौके पर मौत, 5 घायल
Rewa News: रीवा के विश्वविद्यायल इटौरा बाईपास में भीषण सड़क हादसा।;
रीवा (Rewa Accident News): रफ्तार का कहर एक बार फिर सामने आया है, जहां एक्सयूवी वाहन के चालक ने कई बाइक सवारों को टक्कर मार कर न सिर्फ घायल कर दिया बल्कि दूध व्यापारी को मौत की नींद सुला दिया है। घटना शहर के विश्वविद्यायल थाना अंतर्गत इटौरा बाईपास में शनिवार की शाम 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
1 की मौत 5 घायल
जानकारी के तहत इस भीषण सड़क हादसे में एक्सयूवी की जोरदार टक्कर लगने से दूध व्यापारी भूपेश पटेल निवासी रामपुर्वा की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दूध व्यापारी रीवा से दूध बिक्री करके अपनी बाइक से गांव जा रहा था। जिसे एक्सयूवी के चालक ने मौत की नींद सुला दिया है।
वही इस दुर्घटना में रमेश सोनी और उसका पुत्र के अलावा एक बच्ची सहित मझियार गांव निवासी महेश यादव घायल हो गया है। सभी को संजय गांधी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
सड़क पर कॉल बनकर दौड़ती रही कार
जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत एक्सयूवी वाहन सवार बैंकुठपुर थाना की ओर से आ रहा था और इटौरा बाईपास मार्ग में अनियंत्रित कार एक-एक करके कई बाइक सवारों को टक्कर मारती हुई बढ़ती गई, माना जा रहा है कि तेज रफ्तार कार पहले बाइक को टक्कर मारने के बाद भागने के चक्कर में अन्य बाइक सवारों को भी दुर्घटनाग्रस्त कर दिए हालांकि दुर्घटना कारित करने वाली कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस का जांच वाहन नही आ रहा काम
ज्ञात हो कि पुलिस मुख्यालय से रीवा पुलिस को एक आधुनिक यंत्रों से लैस वाहन उपलब्ध कराया गया है। जिससे वाहनों की रफ्तार को वह पढ़ सके और ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सकें, बावजूद इसके रीवा में वाहनों के रफ्तार पर लगाम नही लग पा रही और लोग हादसे का शिकार हो रहे है। जिससे माना जा रहा है कि उक्त सुविधा के बाद भी पुलिस की ढुलमुल कार्यशैली के चलते इस तरह की लापरवाही हो रही है।