System Web Series: बघेली की पहली वेब सीरीज 'सिस्टम' का ट्रेलर रिलीज, पहला एपिसोड 15 जनवरी को
विंध्य के कलाकारों द्वारा बनाई गई बघेलखंड की पहली बघेली वेब सीरीज 'सिस्टम' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।;
बघेलखंड की पहली बघेली वेब सीरीज 'सिस्टम' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 3 एपिसोड वाले इस वेब सीरीज का पहला एपिसोड 15 जनवरी को रिलीज हो रहा है। वेब सीरीज 'सिस्टम' को विंध्य के कलाकारों द्वारा निर्मित किया गया है। वेब सीरीज के सभी एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सिस्टम में लगभग 40 किरदार हैं, जिसे बॉलीवुड के तर्ज पर शूट और एडिट किया गया है।
मुख्य किरदार दीपक पटेल ने बताया कि वे विंध्य के लिए हमेशा ही नया करने की मंशा रखते आए हैं और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की तरह बघेली भाषा को भी चलचित्र के माध्यम से अपनी पहचान दिलाना चाहते हैं।
'सिस्टम' बघेली भाषा में बनाई गई पहली वेब सीरीज है। इसमें मुख्य किरदार दीपक पेटल, आफताब आलम, शुभम पटेल, प्रभाकर विश्वकर्मा, गोलू हिमांशु पटेल, अम्बर त्रिपाठी, राजा पुष्पराज सिंह, अमृता सिंह हैं। इसके डायरेक्टर शुभम पटेल ही हैं और पोस्ट प्रोडक्शन असलम रजा, अस्सिटेंट डायरेक्टर आशु दुबे और राकेश पटेल हैं, डीओपी आशु दुबे, राकेश पटेल, असिस्टेंट डिओपी रत्नाकर तिवारी, विकास पाण्डेय, धीरेन्द्र कुशवाहा, प्रवीण पटेल हैं।
इस वेब सीरीज़ पहला सीजन 3 भाग में होगा और यह रीवा जिले क़े विभिन्न स्थानों में शूट हुई हैं। ये वेब सीरीज मुख्यत: गुंडई, नशा, चोरी पर आधारित हैं। जिसका पहला भाग 15 जनवरी शाम 8 बजे केवल दीपक पटेल रीवा यूट्यूब चैनल पर आएगा।
सिस्टम का विषय आज के दौर में होने वाले अपराध से या ऐसा विषय अखबार में पढ़ने को मिल जाएगा l इस वेब सीरीज का उद्देश्य हैं की बघेली बोली और बघेलखंड के कलाकारों में जोश, जूनून और प्रतिभा की कमी नही हैं। हम कम संसाधन में बेहतर चीज़े बना सकते है और भविष्य में बघेली इंडस्ट्री का निर्माण जल्द हो, जिसमें यहां के युवाओं को रोजगार तथा अपनी बोली संरक्षित कर देश, विदेश अपनी कला, संस्कृति, फैला सके। साथ ही जो इस फील्ड में जाने क़े लिए उत्साहित हैं, वो भी बेहतर चीज़े सीख और समझ क़े काम कर सके।
इस सीरीज के सहायक किरदार आदर्श मिश्रा, सावन पटेल, अंकित पटेल, आशीष पटेल, साहिल दहिया, शिरीष सोनी, कुशल केवल, राहुल बंसल, संजय पटेल, राम कोरी, रोहित सेन, शिवा गुप्ता, सोनू वर्मा, विकास सेन, संजय सेन, धर्मेन्द्र सोंधिया, विजय विश्वकर्मा, अर्जुन वर्मा, गोपिराय, कृष द्विवेदी, रजनीश कुशवाहा अमर सिंह हैं।