मंत्री के बंगले का घेराव करने जा रहे शिक्षकों को रोका, अधिकारियों से कराई बात
MP News: भोपाल पहुंचे उम्मीदवारों ने गौतम नगर स्थित डीपीआईपी पहुंच कर प्रदर्शन किया।;
भोपाल: शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके चयनित शिक्षकों द्वारा द्वितीय काउंसलिंग की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करना अनवरत रूप से जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न स्थानों से भोपाल पहुंचे उम्मीदवारों ने गौतम नगर स्थित डीपीआईपी पहुंच कर प्रदर्शन किया। यहां से जब शिक्षक स्कूल राज्यमंत्री के बंगले का घेराव करने जा रहे थे तब आचार संहिता का हवाला देते हुए पुलिस ने उन्हें रोक दिया। फिर पुलिस अधिकारी इनके प्रतिनिधि रंजीत गौर एवं एक अन्य साथी को गाड़ी में बैठाकर मंत्री के बंगले ले गए। मंत्री के बंगले में मौजूद आधिकारियों से इनकी बात भी कराई। इस दौरान उम्मीदवारों ने अपनी समस्या के निराकण की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शनकारियों के समर्थन में उन्होने अपने विचार रखे। शिक्षकों की मांगो को जायज बताया। बताया गया है कि प्रदेश में शिक्षकों के 87360 पद रिक्त है। रिक्त पदों की संख्या के अनुपात में कम भर्ती होने से पात्रता परीक्षा पास कर चुके शिक्षक आक्रोशित है। गौरतलब है कि संबंधित शिक्षक काफी समय से अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन सरकार उनकी मांगो को नहीं मान रही थी। इसी कड़ी में शिक्षकों ने मंत्री के बंगले का घेराव करने का निर्णय लिया था।