एसआई ने थाने के ग्रुप में फॉरवर्ड किया भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का मैसेज, रीवा एसपी ने किया लाइन अटैच; 3 आरक्षक भी नपे
रीवा के सेमरिया थाने के एसआई ने थाने के ग्रुप में भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का मैसेज डाल दिया।;
रीवा जिले के सेमरिया थाने के एक उप-निरीक्षक ने थाने के ग्रुप में भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का मैसेज डाल दिया। इस मैसेज का स्क्रीन शाट वायरल हो गया। एसपी ने उप-निरीक्षक लाइन अटैच कर जांच के आदेश जारी किए हैं।
सेमरिया थाने में पदस्थ उप-निरीक्षक पीएन सतनामी ने अपने थाने के ग्रुप में एक मैसेज पोस्ट किया था, जिसमें जनार्दन मिश्रा को वोट देकर भाजपा को पुन: विजयी बनाने का संदेश था। उनके इस मैसेज का स्क्रीन शाट वायरल हो गया जो अधिकारियों के संज्ञान में आ गया। एसपी ने मामले की प्राथमिक जांच में लापरवाही सामने आने पर SI को लाइन अटैच कर दिया है। उपनिरीक्षक काफी समय से सेमरिया थाने में ही पदस्थ थे और राजनीतिक गतिविधियों में भी संलिप्त हो गए थे।
डभौरा थाने के तीन आरक्षक लाइन अटैच
इधर, डभौरा थाने में पदस्थ तीन आरक्षकों को भी एसपी ने लाइन अटैच किया है। ये आरक्षक काफी समय से पदस्थ थे और विभागीय कार्यों में लापरवाही के साथ इनके पैसा लेने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। मंगलवार को एसपी ने आरक्षक अरविंद यादव, आरक्षक रमेश, आरक्षक भूपेश सिंह को थाने से हटाकर लाइन अटैच कर दिया है।