रीवा जिले के मनगवां की पूर्व विधायक शीला त्यागी ने बसपा छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ, पूर्व सीएम कमलनाथ के हाथों ली सदस्यता
Rewa News: एमपी के रीवा में बहुजन समाज पार्टी को एक बार फिर जोरदार झटका लगा है। मनगवां से बसपा की पूर्व विधायक शीला त्यागी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं।;
एमपी के रीवा में बहुजन समाज पार्टी को एक बार फिर जोरदार झटका लगा है। मनगवां से बसपा की पूर्व विधायक शीला त्यागी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। उन्होंने पीसीसी कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ली। वह मनगवां विधानसभा सीट से वर्ष 2013 में बहुजन समाज पार्टी से विधायक चुनी गई थीं। उन्होंने पन्नाबाई प्रजापति को हराया था।
विंध्य से ज्यादा सीट जीतने पर फोकस
मनगवां की पूर्व विधायक शीला त्यागी ने बसपा से नाता तोड़ कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। राजनीति के जानकारों की मानें तो विधानसभा चुनाव 2018 में रीवा की आठ विधानसभा में एक भी सीट कांग्रेस को हासिल नहीं हो सकी थी। फिर भी कांग्रेस की सरकार बनी लेकिन वह 15 महीने तक ही सत्ता में रह सकी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि पूर्व सीएम कमलनाथ इस बार विंध्य से ज्यादा से ज्यादा सीट जीतकर सरकार बनाने पर फोकस कर रहे हैं। यहां उल्लेखनीय है कि शीला त्यागी को वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में 17 हजार 837 मत हासिल हुए थे। जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव में 11 हजार 969 मत हासिल करते हुए तीसरे नंबर पर चली गई थीं।
कांग्रेस की नजर बसपा बाहुल्य क्षेत्रों पर
राजनीति के जानकारों का कहना है कि कांग्रेस की नजर इस बार बसपा बाहुल्य क्षेत्रों पर बनी हुई है। बहुजन समाज पार्टी हर चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारती है जिससे कांग्रेस को सर्वाधिक नुकसान होता है। क्योंकि चुनावों के दौरान अक्सर यह देखने को मिलता है कि बहुजन समाज पार्टी के अधिकतर उम्मीदवार दूसरे या तीसरे नंबर पर रहते हैं। बहरहाल बसपा की पूर्व विधायक शीला त्यागी द्वारा कांग्रेस की सदस्यता लिए जाने के बाद रीवा के राजनीतिक माहौल में गरमाहट आ गई है। वहीं चुनाव के पूर्व बसपा के अन्य नेता भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं ऐसी अटकलें लगना प्रारम्भ हो गई हैं। पीसीसी कार्यालय में पूर्व सीएम कमलनाथ के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान रीवा लोकसभा से पूर्व प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी राज, पार्टी प्रवक्ता केके मिश्रा आदि मौजूद रहे।