तैयार हुआ रीवा का पहला लाडली लक्ष्मी पार्क, 2 नवम्बर को होगा शुभारंभ

Rewa MP News: रीवा में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर लाडमी लक्ष्मी पथ एवं पार्क होगा समर्पित;

Update: 2022-10-30 14:31 GMT

Rewa MP News: शायद यह पहला मौका होगा जब रीवा की लाडो के नाम से एक साथ दो प्रमुख स्थानों का नामकरण होने जा रहा है। रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि लाडली लक्ष्मी पथ एवं पार्क का नामकरण किया जा रहा है। इसे स्थापना दिवस के 7 दिवसीय आयोजन अवसर पर 2 नवंबर को समर्पित किया जाएगा। शहर के गुप्ता पेट्रोल पंप से सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग को लाडली लक्ष्मी पथ के नाम से जाना जायेगा। यह मार्ग आगे जाकर चौराहा से करहिया नवीन मंडी व राजनिवास के बगल से गुजरता है। 

किया जा रहा रंग-रोगन

लाडो के नाम से बन रहे मार्ग और पार्क का रंग-रोगन करके एक नया लुक दिया जा रहा है। कलेक्टर पुष्प ने बताया कि इस मार्ग में लड़किया कार्यक्रम कर सकेगी। उन्होने उन्होंने कि यह सुरक्षित मार्ग होने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। वही सिविल लाइन से लगे होने के चलते यह सुरक्षित मार्ग होगा।

अधिकारियों ने किया निरिक्षण

लाडली लक्ष्मी मार्ग में चल रही तैयारी को लेकर रीवा कलेक्टर सहित आला अधिकारियों ने मौका मुआयना करके उसे और बेहतर तरीके से तैयार करने के निर्देश दिए है। जिससे यह दोनो ही स्थान की अलग पहचान बन सकें।

Tags:    

Similar News