REWA: रतहरा से चोरहटा तक की उखड़ी सड़क, ठेकेदार को बचाने अधिकारियों ने शुरू की लीपापोती

REWA: रतहरा से चोरहटा तक की उखड़ी सड़क, ठेकेदार को बचाने अधिकारियों ने शुरू की लीपापोती REWA। शहर के बीचों बीज गुजरने वाली सड़क का 100 करोड़

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

REWA: रतहरा से चोरहटा तक की उखड़ी सड़क, ठेकेदार को बचाने अधिकारियों ने शुरू की लीपापोती

REWA। शहर के बीचों बीज गुजरने वाली सड़क का 100 करोड़ का ठेका मंजूर किया गया है। भूमिपूजन कर सड़क का निर्माण कार्य शुरू तो किया गया पर गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया। यही वजह से आज सड़क विवादों में घिरी हुई है। लगातार गुणवत्ता पर सवाल उठते रहते हैं।गुणवत्ता की जांच हुई लेक़िन सब मैनेज कर लिया गया। अब घटिया सड़क के परखच्चे सड़क पर उड़ने लगे हैं।

MPBSE Supplementary Exam 2020 : 10वीं एवं 12वीं के पूरक परीक्षाओं की तिथियां घोषित, यहाँ देखें Time Table

सड़क बनने से पहले सड़क बीमार हो गयी है। डूटी सड़क पर अधिकारियों ने लीपापोती शुरू कर दी है। घटिया सड़क की शिकायत कार्य पालन अधिकारी, मुख्यभियन्ता तक से की गई है।
फर्जीवाड़े में पीडब्लूडी के अधिकारियो की मिली भगत है। मॉनिटरिंग अधिकारी तक बदल दिया। अनुविभाग किसी औऱ का किसी औऱ को मानिटरिंग की जिम्मेदारी दे दी गई थी। सिरमौर, सेमरिया अनुविभागीय अधिकारी क्लेशर सिंह की निगरानी में सड़क कार्य कराया जा रहा है।
ऐसा सिर्फ घटिया निर्माण को छुपाने के लिए किया गया है।

रीवा में बल्क में मिल रहें कोरोना संक्रमित, एक ही परिवार के 18 पॉजिटिव, आज 29 मिलें

उखड़ती जा रही हैं सड़कें

गोडहर मोड़ पर कंक्रीट सड़क दोनों तरह उखड़ गई है। कई फिट गड्ढे हो गए हैं। सड़क निर्णय की पोल खुली तो पेटी कन्टेक्टर ने मिट्टी डाल दी। इस घटिया निर्माण की वजह से सड़क किनारे रह रहे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। धूल उठ कर घरों में घुस रही है।
पूरी सड़क बनना बाकी है। खराब सड़क का अंदाजा लगाया जा सकता है। [रीवा से विपिन तिवारी की रिपोर्ट]

REWA: LOCKDOWN के दौरान घर में जरूरी सामान मंगाने के लिए इन नम्बरो पर करे कॉल…

BIG NEWS: मध्यप्रदेश में मिल सकती है रक्षाबंधन में छूट, फैसले को लेकर इनसे चल रही बात ..

[signoff]

Similar News