रीवा: सूने मकान में चोरी, चोरों ने 14 लाख नगदी सहित 6 लाख के आभूषण किए पार

रीवा: सेमरिया थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने सूने मकान में चोरी करते हुए तकरीबन 14 लाख की नगदी सहित 6 लाख के आभूषण पार कर दिए।;

Update: 2022-02-10 13:44 GMT

रीवा: सेमरिया थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने सूने मकान में चोरी करते हुए तकरीबन 14 लाख की नगदी सहित 6 लाख के आभूषण पार कर दिए। फरियादी नरेन्द्र गुप्ता द्वारा चोरी की शिकायत थाने में कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना पश्चात जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

घर में नहीं था कोई

पुलिस ने बताया कि चोरी रात के करीब 7 से 9 बजे के बीच हुई है। घटना के समय घर में कोई नहीं था। बताया गया है कि बीते दिवस फरियादी की पत्नी अपनी दो बच्चियों के साथ सतना स्थित अपने मायके चली गई थी। फरियादी का बेटा ट्यूशन पढ़ने गया था, जबकि फरियादी अपनी दुकान में बैठा हुआ था। इस प्रकार मकान में घटना के समय मकान में ताला लगा हुआ था। जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। लाखों की नगदी सहित आभूषण चुरा ले गए। रात करीब 9.30 बजे जब फरियादी नरेन्द्र गुप्ता दुकान से घर आए तब उन्हें घटना का पता चला।

बेटी की थी शादी

पुलिस ने बताया कि फरियादी की बेटी की शादी होने वाली थी। बीते माह फरियादी की बेटी की इंगेजमेंट हुई थी। शादी के लिए फरियादी ने अपने मकान में 14 लाख रूपए रखे थे। जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गए। चोरी की इस घटना के बाद फरियादी और उसका परिवार इस बात से परेशान है कि आखिर उनकी बेटी की शादी किस तरह से होगी।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

सेमरिया थाना प्रभारी अभिषेक खरे ने बताया कि 14 लाख नगदी और तकरीबन 6 लाख के आभूषण चोरी होने की शिकायत थाने में की गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने मौका मुआयना पश्चात जांच शुरू कर दी है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे।

Tags:    

Similar News