REWA : शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वाले पीसीओ, उपयंत्री का वेतन राजसात किया गया
रीवा। जिला पंचायत रीवा के द्वारा लापरवाह कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। स्वप्निल वानखडे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा न्यून प्रगति को गम्भीरता से लेते हुए न्यून प्रगति वाले मैदानी अमले पर मानदेय राजसात की कार्यवाही की गई है एवं भविष्य में कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
रीवा। जिला पंचायत रीवा के द्वारा लापरवाह कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। स्वप्निल वानखडे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा न्यून प्रगति को गम्भीरता से लेते हुए न्यून प्रगति वाले मैदानी अमले पर मानदेय राजसात की कार्यवाही की गई है एवं भविष्य में कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
इस संबंध में बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रभारी पंचायत समन्वय अधिकारी, उपयंत्री एवं विकासखण्ड समन्यवक आवास को प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटित लक्ष्य को समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये थे किन्तु आपेक्षित प्रगति नही होने एवं निर्देशो का पालन समय सीमा मे न किये जाने पर आगामी माह मे प्रदाय किये जाने वाले परिश्रमिक मानेदय में से 7 दिवस का मानदेय शासन के खातें में राजसात किया गया है।
मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा जिन लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई है उनमें विकासखण्ड समन्यवक आवास कृष्णा सिहं जनपद पंचायत सिरमौर, विभा अवस्थी जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान, पंचायत समन्वयक अधिकारी. अंतिमेश उपाध्याय जनपद पंचायत त्योंथर, सतेन्द्र सिंह, सुरेश शुक्ला, बुद्धसेन यादव, दयावन लाल कोल, सुधीर तिवारी जनपद पंचायत रीवा, उपयंत्री हरेन्द्र साहू जनपद पंचायत त्योंथर, राजकुमार पटेल जनपद पंचायत मऊगंज, अन्नपूर्णा गुप्ता, प्रवीण श्रीवास्तव जनपद पंचायत मऊगंज, आदित्य द्विवेदी, अरूण पटेल जनपद पंचायत रीवा, ददन पाठक जनपद पंचायत हनुमना संबंधित का वेतन राजसात एवं कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया हैं।