Rewa news : 6 माह से पेंशन के लिए परेशान है पेशनर
नौकरी सेवा काल के बाद कर्मचारियो के लिए बढ़ती उम्र के साथ पेंशन ही सबसे बड़ा सहारा होती है। पिछले 6 माह से पेंशन न मिल पाने के;
Rewa news : 6 माह से पेंशन के लिए परेशान है पेशनर
रीवा। नौकरी सेवा काल के बाद कर्मचारियो के लिए बढ़ती उम्र के साथ पेंशन ही सबसे बड़ा सहारा होती है। पिछले 6 माह से पेंशन न मिल पाने के कारण पेंशनर परेशान है।
संगठन ने लगाया आरोप
पेंशनर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र तीवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 6 माह से पेंशन नही मिल पा रही है। उन्होने बताया कि सम्भागीय पेंशन कार्यालय में सेवा निवृत्त कर्मचारी के पेंशन का मामला अटका हुआ है।
जिसके चलते पेंशनर को ग्रेज्यूटी नही मिल पा रही है। उन्होने प्रशासन से पेंशनरो की समस्या को दूर करने की मांग की है।