Rewa News: कार सीख रही युवती ने ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर, फिर बुलेट सवार की हो गई यह हालत

रीवा में कार चला रही युवती ने बाइक सवार को टक्कर मार कर घायल कर दिया।;

Update: 2021-09-03 10:35 GMT

सांकेतिक तस्वीर 

Rewa / रीवा। शहर के विश्वविद्यायल थाना अंतर्गत अनंतपुर जनता कालेज मार्ग पर कार की टक्कर से बुलेट सबार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के तहत कार को एक युवती चला रही थी। घटना के बाद सूचना पर पहुची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

तेज रफ्तार के बीच मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि युवती जनता कालेज की ओर से कार लेकर आ रही थी। कार काफी रफ्तार में थी। जिसके चलते बुलेट सवार बाइक से उछल कर दूर जा गिरा।

जानकारी के तहत युवती कार ड्राइविंग सीख रही थी और सामने बुलेट आ जाने पर वह ब्रेक लगाने की वजाय एक्सीलेटर दबा दिया। जिससे कार की रफ्तार बढ़ गई और वह सीधे बुलट सवार को घायल कर दिया।

मौके पर लोगो का लग गया हुजूम

घटी दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर लोगो का हुजूम एकत्रित हो गया। हर कोई दुर्घटना को लेकर जहा चर्चा करता रहा वही पुलिस और एम्बुलेंस को इसकी सूचना दी गई।

Tags:    

Similar News