रीवा: नहर में डूबे युवक की मिली लाश
मध्य प्रदेश के रीवा में नहर में डूबे युवक की मिली लाश।;
Rewa MP News: रीवा सिटी कोतवाली अंतर्गत रतहरा नहर में डूबे युवक की लाश गुरूवार की सुबह मिल गई। मृतक युवक राजू विश्वकर्मा 30 वर्ष निवासी बासिनपुरवा सिटी कोतवाली के शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। मृतक के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि बीते दिवस युवक शौच के लिए रतहरा नहर गया था। जहां अचानक युवक का पैर फिसला और वह नहर में बह गया। परिजनां को जब घटना का पता चला तो उन्होने युवक की तलाश शुरू की। लेकिन जब वह नहीं मिला तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
एसडीआरएफ की टीम ने की तलाश
बताया गया है कि बुधवार की सुबह नहर में डूबे युवक का पता लगाने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने प्रयास किया। लेकिन बुधवार को युवक का शव पुलिस को नहीं मिला। इसी कड़ी में गुरूवार की सुबह युवक की लाश एसडीआरएफ की टीम को नहर में मिल गई। टीम में शंभू पाण्डेय, विनीत शुक्ला, रजोले, हीरा, वीरेन्द्र सिंह व प्रदीप शामिल रहे।
पूर्व में भी हो चुकी हैं घटनाएं
बताया गया है कि नहर में डूबने की घटना पूर्व में भी हो चुकी है। अधिकतर मामलों में नहर में शौच के लिए गए युवक और किशोर ही इसका शिकार हुए है।