Rewa News : बैंक में रुपये मांगने पर ग्राहक को मिले लात-घूंसे, Axis Bank स्टाफ ने बेटा से मारपीट कर मां से की बदसलूकी

रीवा में एक्सिस बैंक पैसे निकालने पहुचे मां-बेटे से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है।;

Update: 2021-08-31 12:15 GMT

रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत शिल्पी प्लाजा में संचालित एक्सिस बैंक में रूपये निकालने पहुचें बेटे के साथ मारपीट करने के साथ ही मां के साथ बदसलूकी किये जाने का मामला सामने आया है।

बंधक बनाकर की मारपीट

घटना के पीड़ित अशुमान सिंह निवासी बोदाबाग का आरोप है कि उसे बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अंदर बंधक बनाकर लात-घूसों से मारपीट किये है। तो वही उनकी मां का कहना था कि बेटे को बचाने वह पहुची तो उसके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। इस दैरान उसके चूड़ी न सिर्फ टूट गई बल्कि सोने की चैन भी टूट कर गायब है।


ऐसे बिगड़ा मामला

पीड़ित अशुमान सिंह ने बताया कि वह एक्सिस बैंक का खाते धारक है और मंगलवार को अपनी मां के साथ बैंक में पैसे निकालने गया हुआ था। काफी देर से वह पैसों के लिये बैठा था और जब बैंक अधिकारी से इसकी शिकायत किया तो वहां के स्टाफ ने अंदर बंधक बनाकर मारपीट शुरू कर दिये।

जांच कर रही पुलिस

बैक के अंदर हुई मारपीट की सूचना पुलिस को भी दी गई है। वही बैंक के अधिकारी ने मारपीट जैसी घटना से इंकार करते हुये कहां कि सरवर डाउन होने के चलते पैसे न निकलने की बात कही है। बहरहाल पुलिस मामले के जांच कर रही है और जांच के बाद सच्चाई सामने आयेगी।

Tags:    

Similar News