Rewa: कट्टे की नोक पर ट्रक चालक से पैसे और गेहू की लूट, जीप सवार बदमाशो ने दिया वारदात को अंजाम
रीवा / Rewa: जिले के बैकुंठपुर थाना के माडौ गांव के पास ट्रक चालक और क्लीनर के साथ मारपीट करके लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये है।;
रीवा / Rewa: जिले के बैकुंठपुर (Baikunthpur) थाना के माडौ गांव के पास ट्रक चालक और क्लीनर के साथ मारपीट करके लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये है।
ट्रक मालिक थाना पहुचा और चालक के साथ मिलकर घटना की शिकायत दर्ज करवाई हैं। पुलिस लूट मामले में कार्रवाई कर रही है।
15 हजार और गेहू की लूट
ट्रक मालिक आशीष पटेल ने पुलिस को बताया कि उसके ट्रक चालक को माडौ गांव के पास जीप में सबार 5 लोगो ने रोक लिया और चालक एंव क्लीनर के साथ मारपीट किये है।
इतना ही नही बदमाशो ने चालक से 15 हजार रूपये एंव ट्रक से 30 बोरी गेहू भी लूट ले गये है।
ट्रक में लोड था सरकारी गेहू
बताया जा रहा है कि नईगढ़ी सोसायटी से चालक ट्रक में गेहू भरकर उसे ढेकहा वेयर हाउस लेकर जा रहा था।
रास्ते में बदमाशो ने पैसो के साथ गेहू भी उतरवा लिये है। सरकारी गेहू की लूट होने की घटना की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
पुलिस की जांच के बाद घटना का पर्दाफास हो पायेगा कि बदमाशो ने किस साजिश के तहत घटना को अंजाम दिये है।