रीवा में कियोस्क संचालक को बदमाशों ने लूटा, उसके बाद लुटेरों को ग्रामीणों ने धर के कूटा
MP Rewa News : बीते दिन रीवा में नकाबपोश बदमाशों ने कियोस्क संचालक (Kiosk Sanchalak) से लूट की।;
MP Rewa News : हनुमना थाना अंतर्गत नाउनकला गांव (Naunkala Gaon) में बीते दिवस नकाबपोश बदमाशों ने कियोस्क संचालक (Kiosk Sanchalak) से दिनदहाड़े लूट की। और लूट करके जा ही रहे थे की ग्रामीणों ने चोरो को धर लिया, हालांकि एक आरोपी रफूचक्कर हो गया, लेकिन ग्रामीणों ने तीन की संख्या में रहे लुटेरों में से दो को धर लिया और फिर अहिमक कुटाई भी की। और पुलिस को इसकी सूचना देकर उनके हवाले कर दिया। आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 341, 327, 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
बताया गया है कि ताजुद्दीन अंसारी 35 वर्ष निवासी मिसिरगवां, एसबीआई का कियोस्क बैंक संचालित करता है। बीते दिवस वह घर से नाउनकला गांव स्थित बाजार जा रहा था। नाउनकला गांव के समीप स्थित आम के बगीचे के समीप पहुंचते ही वहां मौजूद आरोपियों ने युवक को रोक लिया। इस दौरान आरोपियों ने युवक का बैग, मोबाइल और पर्स छीन लिया। लूट करने के बाद आरोपी भागने की फिराक में थे। लेकिन इसके पहले की आरोपी भाग पाते युवक ने शोर मचा दिया। युवक के चीखने की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भागने का प्रयास कर रहे आरोपियों को पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने की धुनाई
जानकारी के अनुसार कि इस दौरान पकड़े गए आरोपियों की ग्रामीणों ने जम कर कूटा और अपना गुस्सा निकाला। साथ ही घटना की सूचना हनुमना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर उन्हें थाने ले गई।
ये हैं आरोपी
पकड़े गए आरोपियों में बुद्धिमान, अर्जुन पाठक और दीपक जायसवाल तीनों निवासी जरैया बताए गए है।
वर्जन
कियोस्क संचालक से लूट करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
शैल यादव, थाना प्रभारी हनुमना