रीवा: 14 जुलाई से 14 अगस्त तक, अमृत ग्राम अभियान के तहत लगाया गया कैम्प
अमृत-ग्राम अभियान के इसी श्रृंखला में पंचायत भवन ग्राम पंचायत खौर, रीवा में कैम्प का आयोजन किया गया।;
रीवा (Rewa News): मध्यप्रदेश परिमण्डल भोपाल के निर्देशानुसार आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन पर दिनांक 14 जुलाई 2023 से 14 अगस्त 2023 तक ”अमृत-ग्राम अभियान“ चलाया जा रहा है, जिसमें रीवा डाक संभाग में कुल 75 ग्रामों/वार्डो का चयन किया गया है। उक्त ग्रामों में आमजन को डाक विभाग की आकर्षक योजना जैसे बचत खाता, आईपीपीबी (लाड़ली बहना योजना) के खाते, ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं जीएजी का लाभ दिया जा रहा है।
अमृत-ग्राम अभियान के इसी श्रृंखला में पंचायत भवन ग्राम पंचायत खौर, रीवा में कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सरपंच श्री अजय दाहिया उपस्थित रहें। उक्त कैम्प में डाक अधीक्षक श्री एस.के. राठौर द्वारा आमजन, ग्रामवासियों को डाक विभाग/आईपीपीबी की प्रत्येक योजनाओं का जिक्र किया एवं उनके लाभ बतायें गये।
उक्त कैम्प में 30 लाख का ग्रामीण डाक जीवन का प्रस्ताव तथा 50 से ज्यादा बचत खाते एवं लाडली बहना योजना के खाते खोले गये। उल्लेखनीय है कि रीवा डाक संभाग के 547 शाखा डाकघरों में डिजिटल भुगतान सुविधा का शुभारम्भ हो चुका है। इस सुविधा के प्रारम्भ हो जाने के बाद ग्रामीणजन डिजिटल माध्यम से सुविधा ले सकते है।
कैम्प में श्री जीतेन्द्र शुक्ल, निरीक्षक डाकघर रीवा प्रथम, समीर खान, बी.के. सिंह, एस.पी. तिवारी, डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक सहित भारी तादात में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।